
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अल्फा दो सेक्टर में चलाया अभियान
-चार लोगों का काटा गया 500-500 रुपये का चालान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टरों में अपने घर का कूड़ा इधर-उधर फेंकने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण की टीम ने अल्फा दो सेक्टर में अभियान चलाकर चार लोगों पर जुर्माना लगाया है। इन लोगों के द्वारा अपने घर के कूड़े को सेक्टर में सार्वजनिक स्थान पर फेंका जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया है। दोबारा कूड़ा फेंकते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्राधिकरण की कार्रवाई को लोगों ने सराहा है।
Greater Noida: अल्फा दो सेक्टर के मकान नंबर एफ-393 में रहने वाले लोग घर के कूड़े को सेक्टर में ही सार्वजनिक स्थान पर फेंकते हुए सीसीटीवी में हुए कैद। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने 500 रुपये का काटा जुर्माना। साथ ही अल्फा दो सेक्टर के तीन अन्य घरों का भी काटा गया… pic.twitter.com/NlnOJCw74g
— The News गली (@The_News_Gali) April 7, 2025
सीसीटीवी में हुए कैद
अल्फा दो सेक्टर में लोगों के द्वारा दिन के साथ ही रात में भी इधर-उधर कूड़ा फेंक दिया जाता है। इससे गंदगी फैल रही थी। प्राधिकरण की टीम इस पर नजर रख रही थी। अल्फा दो सेक्टर मकान नंबर एफ-393 में रहने वाले लोग रात में पांच से छह पन्नी में कूड़ा भर कर दूसरे के घर के पास फेंक रहे थे। पास में ही एक घर में लगे सीसीटीवी में उनकी हरकत कैद हो गई। प्राधिकरण ने उन पर 500 का जुर्माना लगाया। इसी प्रकार अल्फा दो सेक्टर के मकान नंबर जी-499, एच-350 व एच-243 में रहने वाले लोग भी कूड़े को सार्वजनिक स्थान पर फेंक रहे थे। उन पर भी 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।