-पटरियों पर लगातार बढ़ रहा था अवैध कब्‍जा
-दोबार अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की दी गई चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के विभिन्‍न सेक्‍टर व सोसायटियों के आस-पास अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण जाम लगने के साथ ही गंदगी भी फैलती है। लोगों के द्वारा मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से की गई थी। मांग की गई थी कि अवैध अतिक्रमण को तत्‍काल हटाया जाए। मौके पर पहुंचकर प्राधिकरण टीम ने अतिक्रमण को हटा दिया। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है यदि दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण ने किया जब्‍त
अल्‍फा दो सेक्‍टर में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी पटरी की शिकायत आरडब्‍ल्‍यूए के अध्‍यक्ष सुभाष भाटी ने की थी। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम पुलिस के साथ सेक्‍टर में पहुंची और कार्रवाई करते हुए रेहड़ी पटरी पर लगे खोखे को जब्‍त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ अर्बन सर्विस विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार सचान के नेतृत्व में टीम ने टेकजोन-4 की मेफेयर सोसाइटी की शॉपिंग काम्प्लेक्स के सामने अवैध रूप से लग रही एक दर्जन ठेली-पटरियों को हटाया। सभी को चेतावनी भी दी गई कि दोबारा अवैध रूप ठेलियां लगीं तो जब्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही टीम ने सेक्टर ईकोटेक थ्री में रोड पर कार्य कर रहे फैब्रिकेटर्स को भी हटाया।