-नीलामी में 115 लोगों ने लिया हिस्‍सा
-150 करोड़ का निवेश व 3500 लोगों को रोजगार की संभावना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क-5 में बीपीओ व आईटी के 15 प्‍लाट की नीलामी से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 33 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। यह भूखंड 500 से 1000 मीटर तक के थे। प्राधिकरण ने 15 भूखंडों की नीलामी से 29 करोड़ रुपये मिलने की उम्‍मीद लगाई थी। लेकिन प्राधिकरण को लगभग 62 करोड़ रुपये मिले। जिन लोगों को जमीन का आवंटन हुआ है उन्‍हें अगले 60 दिन में 40 प्रतिशत धनराश‍ि जमा करानी होगी।

3500 को मिलेगा रोजगार
नॉलेज पार्क-5 में प्राधिकरण ने भूखंड की योजना पिछले वर्ष निकाली थी। भूखंड में बोली लगाने के लिए ई नीलामी की प्रक्रिया अब पूरी हुई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जिन प्‍लाटों का आवंटन किया गया है वहां पर लगभग 150 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्‍मीद है। जिसमें लगभग 3500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।