-पीजी में रहने वाले छात्रों के द्वारा फैलाई जाती है अधिक गंदगी
-नोटिस देने के बाद पीजी सील करने की होगी कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर का ऐसा एक भी सेक्टर नहीं है जहां पर बड़ी संख्या में पीजी का संचालन नहीं होता है। संचालकों के द्वारा मोटी कमाई कर अपनी जेब तो भरी जा रही है लेकिन सफाई की तरफ ध्यान नहीं रहता है। पीजी में रहने वाले युवाओं के द्वारा इधर-उधर कूड़ा फेंक दिया जाता है। जांच के दौरान सामने आया है कि सेक्टरों में गंदगी का मुख्य कारण पीजी हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर सेक्टर में संचालित होने वाले पीजी की सूची बनाई जा रही है। पहले इन्हें नोटिस दिया जाएगा बाद में आगे की कार्रवाई होगी।
पीजी करेंगे सील
सेक्टरों में चल रहे सर्वे के बाद प्राधिकरण ने 100 से अधिक पीजी की सूची बनाई है। सूची में जिस पीजी का नाम रखा गया है उनके द्वारा ही गंदगी फैलाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गौरव बघेल का कहना है कि सूची में जिस पीजी का नाम रखा गया है वहां पर रहने वालों के द्वारा कूड़ा हमारी टीम को नहीं दिया जाता है। जांच में समाने आया है कि यहां पर रहने वाले लोग इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं। ऐसे पीजी संचालकों को नोटिस दिया जाएगा। व्यवस्था में सुधार न होने पर संपत्ति विभाग को पत्र लिखकर पीजी को सील करने की मांग की जाएगी।
