-आए दिन सेक्‍टरों में फट रही है पानी की पाइप लाइन
-घटिया गुणवत्‍ता के पाइप से बर्बाद हो रहा कीमती पानी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पानी की एक-एक बूंद कीमती है, इस संदेश को सरकार जन-जन तक पहुंचा रही है। लगता है सरकार का यह संदेश ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों तक नहीं पहुंच रहा। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को पानी की कीमत का भी अंदाजा नहीं है। यही कारण है कि आए दिन किसी न किसी सेक्‍टर में पीने योग्‍य हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। सोमवार को पानी की पाइप लाइन फटने से सेक्‍टर 3 में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पाइन लाइन फटने से लोगों के घरों में पानी भी नहीं पहुंचा।

घटिया गुणवत्‍ता का है पाइन
घर-घर में गंगा जल पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये के बजट से पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है। काम के साथ ही पाइप की गुणवत्‍ता इतनी खराब है कि आए दिन किसी न किसी सेक्‍टर में पाइप लाइन फट जाती है। पिछले लगभग एक माह के दौरान सेक्‍टर अल्‍फा एक के पास, सेक्‍टर 36, अल्‍फा दो, सेक्‍टर 3 व अन्‍य स्‍थानों पर पानी की पाइप लाइन फट चुकी है। सूचना के बाद जब तक प्राधिकरण की टीम एक्टिव होती है हजारों लीटर पानी बर्बाद हो चुका होता है।