-धनतेरस पर्व पर बीटा वन सेक्‍टर में जगह-जगह दिखा गंदगी का अंबार
-सेक्‍टर के लोगों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाया सवाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने हर सेक्‍टरों में दीपावली पर विशेष सफाई अभियान चलाने का वादा किया था। कहा था कि सेक्‍टरों मे कहीं पर भी गंदगी नहीं दिखेगी। बीटा वन सेक्‍टर में जगह-जगह फैली गंदगी ने अधिकारियों के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्‍य हरेंद्र भाटी व सेक्‍टर के लोगों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर सेक्‍टर में जगह-जगह फैले कूड़े के ढ़ेर का फोटो डाल अधिकारियों के दावे की वास्‍तविकता को बयां कर दिया। त्‍योहार पर भी सफाई नहीं होने से सेक्‍टर के लोगों में प्राधिकरण अधिकारियों के साथ ही सफाई का ठेका लेने वाली कंपनियों के प्रति भी भारी नाराजगी है।

चार कंपनियों के पास है करोड़ों का ठेका
सेक्‍टरों में साफ-सफाई का ठेका प्राधिकरण ने चार कंपनियों साई नाथ कंपनी, ऐजी एंटोनी, ब्‍लू प्‍लेनेट व विमल राज कंपनी के नाम पर है। यह ठेका करोड़ों रुपये का है। इन कंपनियों के द्वारा सेक्‍टरों में सफाई का कार्य नाम मात्र का ही कराया जा रहा है। जिसकी बानगी सेक्‍टरों में जगह-जगह फैले कूड़े के ढ़ेर के रूप में आए दिन देखने को मिलती है। इन कंपनियों की मनमर्जी का आलम यह है कि प्राधिकरण अधिकारियों के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल
सेटरों में त्‍योहार पर सफाई न होने से प्राधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है। हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा दीपावली त्यौहार से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा समस्त विभागों के अधिकारी अपने कार्य को लेकर एक अभियान चलाते थे। जिससे शहर साफ सुथरा और सुंदर लगता था। अब वह देखने को नहीं मिलता है। विरोध दर्ज करा सेक्‍टर निवासी देवीशरण शर्मा, मदन लाल क्रान्त, योगेश ठाकुर, राहुल नम्बरदार, सुरेंद्र बंसल, राकेश शर्मा, दीपक भाटी, राजवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सोबीर ठाकुर, सुभाष गौड, भीम सिंह भाटी, पुरन सिंह सिद्धार्थ सिंह, यशवीर सिंह, डाक्‍टर आर झा, मुकेश छोकर आद‍ि ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई है। सीईओ से अनुरोध किया है कि उक्त कंपनियों पर कार्यवाही करते हुए साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।