-सेक्टर की 9 व 18 मीटर रोड, ग्रीन बेल्ट बनाने का भी रास्ता साफ
-कार्रवाई में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया खाली
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: देर से ही सही लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल तीन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पतवाड़ी (सेक्टर दो) में अवैध कब्जे को हटाकर आवंटियों को कब्जा दिला दिया। अभियान के दौरान 10 हजार वर्ग मीटर जमीन से कब्जा हटाया गया। बाजार दर के अनुसार जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है। जमीन पर कब्जा हटने से सेक्टर दो की नौ मीटर रोड, 18 मीटर रोड और ग्रीन बेल्ट बनाने का रास्ता भी साफ हो गया है। यह प्राधिकरण की अधिग्रहित कब्जा प्राप्त जमीन है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 100 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा। सेक्टर 2 पतवाड़ी गांव में प्राधिकरण ने की कार्रवाई @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @NandiGuptaBJP pic.twitter.com/m9hPIyLMRH
— The News गली (@The_News_Gali) June 2, 2025
16 साल बाद मिला प्लाट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय योजना के अंतर्गत इन 10 आवंटियों को भी सेक्टर दो के डी ब्लॉक में आवासीय भूखंड आवंटित किए गए, लेकिन अतिक्रमण के चलते इन आवंटियों को पजेशन नहीं दिया जा सका। सीईओ ने शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सोमवार को महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के वर्क सर्किल 3 की टीम को भेजकर पतवाड़ी के खसरा संख्या 1150 की लगभग 10 हजार वर्ग मीटर को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। तीन जेसीबी व 4 डंपर की मदद से पांच घंटे की कार्रवाई के बाद जमीन को मुक्त करा लिया गया। प्रेरणा सिंह ने कहा है कि प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि हो या फिर कब्जा प्राप्त जमीन, बिना अनुमति निर्माण करने और जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
