-शौचालय बनाने के लिए प्राधिकरण टीम ने गलत स्थान का किया था चयन
-एक्टिव सिटीजन टीम द्वारा विरोध दर्ज कराने के बाद प्राधिकरण ने कराया सर्वे
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न स्थानों पर शौचालय बनाने का निर्णय लिया था। शौचालय बनाने के लिए प्राधिकरण की टीम ने गलत स्थान का चयन किया था। एक्टिव सिटीजन टीम ने मामले में अपना विरोध दर्ज कराया था। मामले का संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एक टीम ने एक्टिव सिटीजन टीम के साथ शौचालय बनाने के लिए चयनित स्थान पर पहुंचकर सर्वे किया। जांच में उन्होंने पाया कि दर्ज कराया गया विरोध सही था। अधिकारियों का कहना है कि कुछ स्थान पर शौचालय बनाने का काम बंद करा दिया गया है, अन्य स्थानों पर भी समस्या को देखा जाएगा। जिसके बाद शौचालय बनाने के लिए नए स्थान का चयन किया जाएगा।
यह होती दिक्कत
लोगों की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न स्थानों पर शौचालय बनवाए हैं। अधिकतर स्थानों पर यह शौचालय गोलचक्कर के पास ही बनाए गए हैं। इस कारण गोलचक्कर पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। शौचालय बनाने के लिए जिन नए स्थानों का चयन किया गया है उससे भी जाम लगता। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक सिंह व हरेंद्र भाटी ने बताया कि वर्तमान में एलजी चौक के पास व विश्वभारती स्कूल के सामने शौचालय बनाने की तैयारी थी। इन स्थानों पर शौचालय बनने से जाम लगता। भविष्य में समस्या और बढ़ जाती। इस कारण विरोध दर्ज कराया गया था।
दिया है सुझाव
टीम के सदस्यों ने प्राधिकरण को सुझाव दिया है कि शहर में शौचालय बनाने के लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाए जहां पर प्रतिदिन लोगों की भीड़ अधिक आती हो। जैसे डीएम कार्यालय, न्यायालय व अन्य स्थान। साथ ही शौचालय बनाने के लिए स्थान चयन से पूर्व यह देख लिया जाए कि भविष्य में जाम की समस्या सामने न आए।