-बोर्ड बैठक में अधिकारियों ने लिया कई अहम निर्णय
-जेवर एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ई बसों का होगा संचालन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को 83 वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्‍न मामलों पर गंभीरता से चर्चा हुई। 51 प्रस्‍तावों पर अहम निर्णय लिए गए। जेवर एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी पर अधिकारियों का फोकस अधिक रहा। इसके लिए 250 ई बसों के संचालन का निर्णय लिया गया। इसके लिए राजस्‍थान, उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा व अन्‍य राज्‍यों के साथ करार किया गया है। जिसके तहत 100 बसें यूपी सरकार से मिलेगी और 150 बस यमुना प्राधिकरण खरीदेगा।

103 करोड़ रुपये था बकाया
प्राधिकरण के द्वारा वर्ष 2012 में सन वर्ल्‍ड बिल्‍डर को प्‍लाट का आवंटन किया गया था। बिल्‍डर पर 103 करोड़ रुपये बकाया था। प्राधिकरण के द्वारा कई बार दिए गए नोटिस के बावजूद बिल्‍डर के द्वारा पैसा जमा नहीं किया जा रहा था। बड़ा निर्णय लेते हुए प्राधिकरण ने बिल्‍डर के प्‍लाट का आवंटन निरस्‍त कर दिया। एमसीआई के रिकमेंडेशन पर प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के लिए 20 एकड़ प्‍लाट की स्‍क्रीम निकालने का भी निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में एचसीएल व फैसकॉन को 48 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है।