-आए दिन होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात के लिए रोड़ हो रही चौड़ी
-अधिकारियों का दावा पूरा हुआ लगभग 50 प्रतिशत काम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शाहबेरी में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पिछले कुछ सप्ताह से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जांच में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने पाया कि वहां पर काफी लोगों ने अवैध रैंप बना लिए थे। यह रैंप सड़क चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रहे थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए सड़क चौड़ा करने की राह में बाधा बन रहीं दुकानों के अवैध रैंप को तोड़ दिया। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि सड़क चौड़ीकरण का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य 20 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।
चार करोड़ से हो रहा कार्य
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का निर्देश दिया था। अब तक 50 फीसदी से अधिक कार्य हो चुका है। ट्रैफिक डायवर्जन की समस्या को देखते हुए इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने की कोशिश है। शाहबेरी रोड चौड़ा करने के साथ ही नाली का भी निर्माण किया जा रहा है। दोनों तरफ लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर रोड को चौड़ा किया जा रहा है। इस कार्य में लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस बीच रोड चौड़ीकरण कार्य में दुकानों के अवैध रैंप आड़े आ रहे थे। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल एक के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रतिक, प्रबंधक नितीश कुमार व अभिषेक सिंह व सहायक प्रबंधक भूपेंद्र त्यागी की टीम ने बुधवार को दुकानों के अवैध रैंप को तोड़ दिया।

