
-भारी पुलिस फोर्स के साथ प्राधिकरण ने सुबह आठ बजे की कार्रवाई
-निर्माण करने वालों ने किया विरोध, पुलिस ने कराया शांत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बृहस्पतिवार सुबह-सुबह ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अच्छेजा गांव में बड़ी कार्रवाई कर दी। प्राधिकरण की टीम जेसीबी, अन्य मशीनरी व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। प्राधिकरण की टीम को देखकर अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मच गई। टीम ने गांव में बनाई जा रही अवैध बाजार व अन्य निर्माण को तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा था। जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, अच्छेजा गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गिराया अवैध निर्माण
Greater Noida : अच्छेजा गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गिराया अवैध निर्माण। प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर किया जा रहा था अवैध निर्माण। @OfficialGNIDA @CMOfficeUP pic.twitter.com/RK5wu573qV
— The News गली (@The_News_Gali) April 3, 2025
लोगों ने किया विरोध
गांव में अवैध निर्माण की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की गई थी। निर्माण को तोड़ने के लिए प्राधिकरण के द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। पुलिस फोर्स मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर जुटे कुछ लोगों ने निर्माण तोड़ने का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस फोर्स को देखकर वह शांत हो गए। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।