द न्यूज़ गली, लखनऊ : केंद्र सरकार द्वारा वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर जीएसटी दर में 10 फीसदी की कटौती का असर बाजार में साफ नजर आया। नई दरें लागू होते ही शहर के ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कंपनियों ने छूट के रूप में कारों पर ₹60 हजार से लेकर ₹1.5 लाख तक और बाइकों पर ₹8 से 10 हजार तक की राहत दी, जिससे पहले ही दिन 1500 से ज्यादा कारों और 2500 से अधिक बाइकों की डिलीवरी हुई।

शहर के शोरूम में दिखी रौनक
हजरतगंज स्थित एक कार शोरूम के एजीएम असीम ने बताया कि उनके ग्रुप में 350 कारों की बुकिंग हुई है, जिनमें से सोमवार को 35 गाड़ियों की डिलीवरी दी गई। इसी तरह बाइक शोरूम के मैनेजर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन 100 से 120 बाइकों की डिलीवरी हुई। खासकर 350 सीसी इंजन की दमदार बाइकों पर ₹15-20 हजार की कमी के चलते शोरूम पर भारी भीड़ देखी गई। सेल्स मैनेजर विकास सिंह ने बताया कि सोमवार को 70 गाड़ियों की डिलीवरी हुई, जबकि 30 ग्राहक नए बुकिंग और पूछताछ के लिए पहुंचे।

लखनऊ में कारों के 150 से ज्यादा और बाइकों के 200 से अधिक शोरूम हैं। अनुमान है कि नवरात्र के पहले ही दिन 4000 से ज्यादा वाहन ग्राहकों को सौंपे गए।

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी रही खरीदारी की धूम
सिर्फ ऑटो सेक्टर ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी नई जीएसटी दरों का असर जमकर दिखा। एसी, एलईडी टीवी और मोबाइल जैसे बड़े उत्पादों पर 10 फीसदी जीएसटी घटने से कीमतों में 9 से 10 प्रतिशत की कमी आई।

इंदिरानगर के कारोबारी अनिरुद्ध निगम ने बताया कि पहले जो एसी ₹36 हजार में बिक रहा था, वह अब ₹30 हजार में उपलब्ध है। इसी तरह 43 इंच एलईडी टीवी पर ₹3 हजार और 55 इंच से बड़े टीवी पर ₹4 हजार तक की छूट मिली। नाका क्षेत्र के दुकानदार रमनदीप सिंह ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन ही काफी बुकिंग की डिलीवरी हुई। एसी, बड़े टीवी और नए लॉन्च मोबाइल की बिक्री सबसे ज्यादा रही।

बाजारों में लौट रही रौनक
विक्रेताओं को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह रफ्तार और तेज होगी, क्योंकि नवरात्र और दीपावली के बीच खरीदारी का दौर पूरे चरम पर होता है। सरकार की इस पहल से न सिर्फ व्यापारियों को राहत मिली है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी बड़ी बचत का मौका मिला है।