द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला उन्‍नति संस्‍था के द्वारा चलायए गए 12 दिवसीय महिला जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख स्वास्थ्य केंद्र पर बेटियों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान विशेषज्ञ डाक्टर्स और कानून विशेषज्ञों के पैनल द्वारा बेटियों को स्वास्थ्य (पर्सनल हाइजीन) एवं महिलाओं के अधिकार (सुरक्षा) आदि विषय को लेकर जागरूक किया गया। दिल्ली हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट नीलम यादव ने बेटियों को उनके अधिकारों और सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध दी। जबकि डाक्‍टर सचिंद्र मिश्रा और डाक्‍टर गुरजिंदर कौर ने बेटियों को उनके स्वास्थ्य विशेषकर पर्सनल हाइजीन को लेकर जानकारी उपलब्ध दी। इस अवसर पर संस्थापक डाक्‍टर राहुल वर्मा, महासचिव अनिल भाटी, सरिता जोशी, डाक्‍टर रितु सिंहा आदि लोगों ने सत्र को संबोधित किया।