द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस के डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने मंगलवार को जमघट पाठशाला में बच्चों को महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया। यह कार्यक्रम थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-90 में स्थित निराश्रित बच्चों के लिए आयोजित किया गया।
डीसीपी ने बताया मिशन शक्ति का उद्देश्य
डीसीपी अवस्थी ने बच्चों को शिक्षा की महत्ता के साथ-साथ अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बच्चों को किए टॉफी और चॉकलेट वितरित
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किए, जिसमें उनके उत्साह की कोई कमी नहीं थी। डीसीपी ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए टॉफी और चॉकलेट वितरित किए। इस अवसर पर पाठशाला की संचालिका रिचा अनिरुद्ध, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।