द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल द्वारा सीआरपीएफ कैंप ग्रेटर नोएडा के जवानों और अधिकारियों का आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर प्रकृति परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 500 से अधिक जवानों का प्रकृति परीक्षण किया गया। ईशान हास्पिटल के डाक्टरों की टीम द्वारा सभी जवानों तथा अधिकारियों का आयुर्वेदिक विधा के अन्तर्गत प्रकृति परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य के देखभाल आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों द्वारा इस अवसर पर उन्होने कालेज के चेयरमैन डाक्‍टर डीके गर्ग एवं सीईओ डाक्‍टर तुषार आर्य तथा समस्त डाक्टर टीम का धन्यवाद किया। कालेज के चेयरमैन डाक्‍टर डीके गर्ग ने बताया कि प्रकृति परीक्षण अभियान विशेष रूप से व्यक्ति के स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार से है। व्यक्ति की बीमारियों के बारे में पता करके आयुवेर्दिक विधा से ईलाज करके बीमारियों को जड से समाप्त किया जाता है। सभी को अपना प्रकृति परीक्षण कराना चाहिये, जिससे की बीमारियों का पता करके उसका जड से समाप्त किया जा सकें।