-ट्रायल के लिए अधिकारियों ने कर रखी थी पूरी तैयारी
-अगले कुछ दिनों तक नियमित रूप से चल सकता है ट्रायल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के द्वारा कैलिब्रेशन उड़ान शुरू होनी थी। जिसके तहत एयरपोर्ट पर विमानों के लैंडिंग व टेकऑफ का ट्रायल किया जाना था। यह ट्रायल अगले एक-दो दिन तक चलना था । अधिकारियों के द्वारा ट्रायल की पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन खराब मौसम ने तैयारी पर पानी फेर दिया। ट्रायल के जरिए एयर नेविगेशन और संचार प्रणालियों की जांच होनी थी। अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम सही रहता है तो ट्रायल की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो सकती है। सफल ट्रायल की रिपोर्ट के बाद एयरपोर्ट को ग्राउंड लाइसेंस मिलेगा।

मशीनों की होगी जांच
एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उदघाटन जल्‍द किया जाना है। उदघाटन से पूर्व सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। तैयारियों को परखने के लिए ही कैलिब्रेशन उड़ानें चलाई जानी थीं। अधिकारियों ने बताया कि कैलिब्रेशन उड़ान विमानन अधिकारियों द्वारा किया जाने वाला तकनीकी ऑपरेशन है। जिसके माध्‍यम से यह जांच की जाती है कि एयरपोर्ट पर जो नेविगेशन सहायक उपकरण, हवाई यातायात नियंत्रण प्रणालियां व अन्‍य मशीनें लगाई गई हैं वह पूरी तरह से काम कर रही हैं या नहीं। इसकी जांच एयरपोर्ट पर कई बार विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ से की जाती है। कैलिब्रेशन उड़ानों की रिपोर्ट के बाद उदघाटन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।