-डीएम ने दिया निर्देश लोगों को किया जाए जागरूक
-अभियान चलाकर हिंडन नदी के किनारे लगाएं जाएं पौधे
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रैप को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सख्त निर्देश दिया है कि पराली व कूड़ा न जलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। बावजूद जो लोग पराली व कूड़ा जलाएं उन पर जुर्माना लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। निर्देश दिए कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगार उपाय किए जाएं। जनपद में अभियान चलाकर एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीएम ने यह निर्देश वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए हैं।
किसानों को करें जागरूक
डीएम ने कृषि विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि जनपद में कहीं पर भी पराली या कूड़ा करकट जलाने की घटना ने हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर पराली या कूड़ा-करकट जलाने की घटनाएं संज्ञान में आती हैं, ऐसे क्षेत्रों में वृहद अभियान चलाते हुए कृषकों को जागरूक किया जाए कि पराली ना जलाएं। यह भी बताएं कि पराली का प्रयोग किस प्रकार अपने कृषि कार्यों में ही कर सकते हैं। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि जनपद में ग्रेप 2 व 3 लागू होने से पहले ही आप सभी टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर ले। क्योंकि ग्रेप 2 व 3 लागू होने के उपरांत जनपद में निर्माण कार्य नहीं हो सकेंगे।
डूब क्षेत्र में बोर्ड लगा लोगों को करें जागरूक
डीएम ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा है कि यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्र में निरंतर कार्रवाई करें। डूब क्षेत्र में होर्डिग आदि के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करें कि यहां पर किसी भी डीलर से घर के निर्माण हेतु भूखंड की खरीद न करें। यहां पर जमीन खरीद कर सिर्फ कृषि कार्य ही किया जा सकते हैं। साथ ही नदियों के साफ-सफाई पर विशेष फोकस बनाए रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।