-भाजपा जिलाध्‍यक्ष अभिषेक शर्मा थे कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अक्षय तृतिया के अवसर पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने विष्णु भगवान के छठवें अवतार परशुराम का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बार सभागार में पहली बार यज्ञ का आयोजन किया गया और भगवान परशुराम के चित्र पर अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में पुष्प अर्पित किए। बार के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा एडवोकेट बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्र में उपस्थित हुए। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर बार के युवा अधिवक्ताओं ने भगवान परशुराम का प्रतीक फरसा भेंट कर लोगों में जोश भर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट और संचालन सचिव अजित नागर ने किया।

अमर हैं परशुराम
इस अवसर पर प्रमेंद्र भाटी ने कहा कि शास्त्रों और पुराणों में वर्णित है कि भगवान परशुराम आज भी कलियुग में अमर हैं और आठ चिरंजीवियों में उनका नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उनके हाथ में रहने वाला फरसा न सिर्फ एक दिव्य अस्त्र था, बल्कि इसकी शक्ति आज भी लोगों के बीच रहस्य का विषय बनी हुई है। जिसे समाज आज भी बड़े सम्मान और गौरव के साथ लेता है। इसी लिए हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम भी भगवान परशुराम जी के पदचिन्हों पर चलें और किसी भी प्रकार से गलत कार्यों से बचें। अभिषेक शर्मा ने कहा कि मुझे ज्ञात है कि हमारे युवा साथियों के सामने चैंबरों की बड़ी समस्या है और आज बार की ओर से हमारे अध्यक्ष ने भी ध्यान आकर्षित कराया है। मेरा वादा है कि मैं जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपने युवा साथियों की इस बड़ी समस्या से अवगत कराने का काम करूंगा। इस अवसर पर योगेंद्र भाटी, रामशरण नागर, देवीशरण शर्मा, ब्रहमदत्त गौड़, राजीव शर्मा, राजेंद्र नागर, चमन प्रकाश शर्मा, बीडी शर्मा, नीरज शर्मा, रविदत्त कौशिक, प्रमोद शर्मा, नलिन शर्मा, आलोक शर्मा, सुशील भाटी, अरूण नागर, नीरज भाटी, सतपाल नागर, नीरज, आदेश बंसल, गजेंद्र भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।