-नियम के तहत 30 दिन में देनी होती है आरटीआई की जानकारी
-सामाजिक कार्यकर्ता ने वरिष्‍ठ अधिकारियों से की मामले की शिकायत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला बेसिक शिक्षा विभाग को सरकार के आदेशों की कोई परवाह नहीं है, यही कारण है विभाग के द्वारा नियमों का उल्‍लंघन करते हुए 51 दिन बाद भी आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी नहीं दी जा रही है। मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार भी कार्रवाई की बजाए चुप्‍पी साधे हुए हैं। ऐसे में यह बड़ा अंदेशा है कि आरटीआई की जानकारी न देकर विभाग के द्वारा कुछ चीजों को छिपाया जा रहा है।

28 अगस्‍त को लगाई गई थी आरटीआई
जय दीप सिंह ने 28 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग में आरटीआई लगाकर महत्‍वपूर्ण जानकारी मांगी गई थी। जानकारी मांगी गई थी सरकारी शिक्षक अपनी तैनाती के दौरान कोई अन्‍य नौकरी कर सकता है या नहीं। 51 दिन बीत जाने के बाद भी उन्‍हें जवाब नहीं मिला है। उनका कहना है कि 51 दिनों के बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा इस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह अत्यंत निराशाजनक है कि शिक्षा विभाग ने RTI आवेदन के प्रति इतनी लापरवाही दिखाई है। मुझे उम्मीद थी कि मैं समय पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समय पर उत्तर न मिलना इस प्रणाली की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगाता है। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अमित का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा काफी चीजों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है, इस कारण जानकारी नहीं दी जा रही है। मामले की शिकायत वरिष्‍ठ अधिकारियों से की जाएगी।