-25 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई
-कूड़ा फैलाने वालों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शिक्षित होकर भी अशिक्षितों जैसी हरकत सेक्‍टरों में युवाओं व अन्‍य लोगों के द्वारा की जा रही है। जगह-जगह कूड़ा फैलाकर स्‍वच्‍छता के संदेश का पलीता लगाया जा रहा है। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों के दौरान ही 25 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई हो चुकी है। धीमा ही सही कार्रवाई का असर भी सेक्‍टरों व अन्‍य स्‍थानों पर दिखने लगा है।

जारी की वीडियो
कूड़ा उठाने के लिए प्राधिकरण की टीम नियमित रूप से घर-घर पहुंच रही है। काफी लोग ऐसे हैं जो सोते रहते हैं, बाद में पॉलीथिन में कूड़ा भरकर इधर-उधर फेंक देते हैं। शनिवार को अभियान चलाकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने कूड़ा फेंकने वालों का वीडियो बनाया और हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया है। देखने में आया कि कूड़ा फैलाने वालों में शिक्षित लोग भी शामिल हैं। अभियान के तहत प्राधिकरण ने सेक्‍टर गामा-2 जी ब्‍लाक-586, बीटा वन ई ब्‍लाक-102, बीटा वन ए ब्‍लाक- 50, बीटा वन ए ब्‍लाक-247 सहित अन्‍य लोगों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।