-सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह
-बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सदस्यों को दी बधाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा एक सेक्टर में हाल ही में आरडब्ल्यूए का चुनाव संपन्न हुआ था। चुनाव में लोगों ने भारी बहुमत से संगीता शर्मा को अध्यक्ष, हरेंद्र भाटी को महासचिव, राजवीर सिंह को उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश शर्मा को सचिव व विपिन भाटी को कोषाध्यक्ष चुना था। नई कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में हुआ। मुख्य अतिथि व सेक्टर के निवासी विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी ने सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सेक्टर के साथ ही बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने माला पहनाकर नई कार्यकारिणी को बधाई दी।

सेक्टर के विकास की शपथ
सेक्टर में आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर पिछले कई साल से मंथन चल रही थी। पूर्व में कुछ लोग आपस में ही बैठक करने के बाद पदाधिकारी चुन लेते थे। सेक्टर में पहली बार नियम के तहत चुनाव हुए। नई कार्यकारिणी ने सेक्टर के विकास एवं सेक्टर वासियों के हित में कार्य करने की शपथ ली। महासचिव हरेंद्र भाटी ने वोट देने के लिए सेक्टर के मतदाताओं का आभार जताया। कहा कि प्रयास होगा कि सेक्टर की सभी सदस्याओं का समाधान तत्काल कराया जाए। इस अवसर पर एडीएम बच्चू सिंह, मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, पीपी मिश्रा, गौरव बघेल, शीतला प्रसाद, देवी शरण शर्मा, विनोद कसाना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

