-लंबी प्रक्रिया के बाद चुनाव अधिकारी की हुई नियुक्ति
-वोटर बनने के लिए शुरु हुई प्रक्रिया

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा एक सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव की गहमागहमी एक बार फ‍िर से शुरू हो गई है। सेक्‍टर में चुनाव कराने के लिए डिप्टी रजिस्‍ट्रार ने जिला दिव्‍यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्‍त किया है। उन्‍होंने एक सूचना जारी की है जिसके तहत जो लोग आरडब्‍ल्‍यूए का सदस्‍य बनना चाहते हैं 11 से 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया सेक्‍टर के बारात घर में सुबह 9 से 10 बजे तक चलेगी। जिसके बाद चुनाव तिथि की घोषणा की जाएगी।

अभी हैं 484 सदस्‍य
सेक्‍टर में अभी तक जो लोग आरडब्‍ल्‍यूए के सदस्‍य हैं उनकी संख्‍या 484 है। नए सदस्‍य बनने के बाद चुनाव होगा। जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्‍होंने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि सेक्‍टर में चुनाव के लिए कुछ माह पूर्व भी चुनाव अधिकारी नामित किए गए थे, लेकिन उनके पास वर्क लोड अधिक होने के कारण उन्‍होंने अपना कदम पीछे खींच लिया था। सेक्‍टर के लोगों ने चुनाव कराने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा से संपर्क साधा था। उनके आदेश पर डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार ने दूसरा चुनाव अधिकारी नामित किया है।