द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-8 की बांस बल्ली मार्केट में रहने वाले एक कारोबारी को पुरानी मर्सिडीज बेंज कार दिलाने का सपना इतना महंगा पड़ा कि ना सिर्फ दोस्ती टूटी, बल्कि जेब से 7.24 लाख रुपये भी चले गए।

भरोसे का हुआ कत्ल
पीड़ित आलेनवी का दावा है कि उनके पुराने दोस्त सिद्धांत सक्सेना ने जो पेशे से अकाउंटेंट है और साथ ही पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का काम भी करता है, जून 2023 में उन्हें एक मर्सिडीज दिलवाने की पेशकश की थी। सौदा तय हुआ, 12 लाख में कार मिलेगी और छह महीने तक कोई दिक्कत आई तो फ्री में ठीक भी कराएंगे। भरोसा बना, पैसे भी चले गए। सिद्धांत और फहीम के खातों में कुल 7.24 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।

सनरूफ और इंजन हुआ खराब
लेकिन असली कहानी तो इसके बाद शुरू हुई। कुछ ही दिनों में कार की सनरूफ और इंजन ने जवाब दे दिया। जब शिकायत की गई, तो सिद्धांत और उसका एक साझेदार अतुल त्यागी गाड़ी ठीक कराने के बहाने ले गए और फिर वापस ही नहीं लाए।

आलेनवी को जब पता चला कि उनकी कार किसी और को बेच दी गई है, तो उन्होंने पैसे वापस मांगे। जवाब में मिली सिर्फ धमकी।

थक-हारकर पीड़ित ने अदालत का रुख किया और कोर्ट के आदेश पर नोएडा के फेज वन थाने में सिद्धांत सक्सेना, फहीम और अतुल त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज हो गया है।

जल्द होगी कार्यवाही
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जल्द होगी।