
– नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के समीप हुआ हादसा
– तेज रफ्तार में वैगन आर कार पीछे से कैंटर में जा घुसी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आज तड़के 6 बजे तेज रफ्तार वैगन आर कार पीछे से कैंटर में जा घुसी। इस हादसे में पिता पुत्र पत्नी समेत कुल 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल से दोनों गाड़ियों को हटा दिया गया है।
नोएडा से परीचौक की तरफ आते दौरान हुआ हादसा
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि एक वेगन आर कार में सवार होकर पांच लोग नोएडा से परीचौक की तरफ आ रहे थे। तभी नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के समीप एक खड़े कैंटर में पीछे से वेगन आर कार घुस गई। कार में सवार देवी सिंह उनके बेटे अमन व पत्नी राजकुमारी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कार में ही सवार विमलेश और कमलेश की भी मौत हो गई। सभी लोग दादरी के घोड़ी बछड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी में रहते थे।
कार की रोशनी थी कम
अब तक की जांच में पता चला है कि जिस कार में सवार होकर सभी पांच लोग ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रहे थे। उसे कार की रोशनी कम थी इसी वजह से कार चला रहे अमन को आगे खड़ा कैंटर नहीं दिखाई दिया और कार तेज रफ्तार में पीछे से कैंटर में जा घुसी