द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीकनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो पक्षों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई। फायरिंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान कुलदीप उर्फ कमल के रूप में हुई है।
छत पर चढ़कर की फायरिंग
अब तक की जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर निकालने को लेकर जब विवाद हुआ तो एक पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर दूसरे पक्ष के लोग भी उग्र हो गए और उन लोगों द्वारा भी फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान ही कुलदीप उर्फ कमल को गोली लगी। उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो चुकी है।
घटना के बाद अधिकारियों की टीम पहुंची
हत्या की घटना के बाद डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी सार्थक सेंगर सहित कई अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ कोतवाली पहुंची और हंगामा किया। अधिकारियों ने परिजन को आश्वासन दिया जब जाकर लोग शांत हुए।
