द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने सड़कों पर मानकों का पालन न कर बेतरतीब ढंग से ऑटो और ई रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। सड़कों को जाम करने, ज्यादा सवारियां बैठाने और तय रूटों पर ऑटो और ई रिक्शा न चलाने वाले चालकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 15 दिन तक चलने वाले अभियान के पहले ही दिन 60 ऑटो और ई रिक्शा को सीज किया गया है। सैकड़ों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

15 दिन तक चलेगा अभियान
नोएडा की सड़कों पर डीसीपी ट्रैफिक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नजर आए। जिन्होंने ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सभी ऑटो रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन किया गया। उनका लाइसेंस भी चेक किया गया। बेतरकीब ढंग ऑटो ई-रिक्शा चलाकर सड़कों को जाम करने वाले ज्यादा सवारियां बैठाने और तैय रूटों पर ऑटो और ई रिक्शा न चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

डीसीपी ने की अपील
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि हम ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ अनवरत कार्यवाही करते रहते हैं। लेकिन अब 15 दिनों के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है और पहले दिन ही मानकों और यातायात नियमों का पालन न करने वाले 60 ऑटो ई-रिक्शा सीज किया गया है और बडी संख्या में ऑटो रिक्शा का चालान किया गया है। इस अभियान से हम यह मैसेज देना चाहते हैं कि रोड पर सेफ्टी बहुत जरूरी है। वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक के नियमों और मानकों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि ऑटो 4 सवारी और ई-रिक्शा में पांच सवारी से ज्यादा न बैठे।