-अस्‍पताल, कॉलेज, गंगाजल, रामलीला मैदान की मिलेगी सुविधा
-लोगों ने जताया तेजपाल नागर का आभार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए विधायक तेजपाल नागर ने विधानसभा में बड़ी मांग रखी है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि विधायक द्वारा विधानसभा में उठाई गई मांग पर जल्‍द कार्रवाई हो सकती है। जिससे ग्रेटर वेस्‍ट में रहने वाले लाखों लोगों को कई बड़ी सुविधाएं अपने आस-पास ही मिल जाएगी। किसानों की समस्‍याओं को भी हल कराने की मांग रखी है। विधानसभा में मांग को प्रमुखता से रखने पर लोगों ने विधायक का आभार जताया है।

यह उठाई मांग
विधायक ने विधानसभा में कहा ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की आबादी लगभग 5 लाख है। जिसमें सोसायटी में रहने वाले मध्‍यमवर्गीय परिवार की संख्‍या अधिक है। यहां पर रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए राजकीय कॉलेज, डिग्री कॉलेज, रामलीला मैदान, अस्‍पताल, लोगों को गंगा जल की सुविधा, फायर स्‍टेशन की सुविधा मिले। विधायक ने कहा कि शाहबेरी में कई वर्ष पूर्व बिल्डिंग गिरने की घटना में कई लोग मारे गए थे। जिसके बाद से वहां पर काम बंद पड़ा है। विधायक ने मांग की कि पानी की निकासी व रास्‍ते का काम न रोका जाए।