द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने एक संगठित ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इस गिरोह के 08 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो QNET/VIHAAN नामक कंपनी के नाम पर आम लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 10 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 5 टैबलेट, 30 एटीएम कार्ड, 1 करोड़ रुपये मूल्य का चेक, 4 महंगी घड़ियाँ और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ऐसे करते थे ठगी
गिरोह के सदस्य लोगों को जल्दी अमीर बनने का सपना दिखाकर एक फर्जी ऑनलाइन कंपनी से जोड़ते थे। यह कंपनी खुद को ग्लोबल मार्केट में निवेश आधारित प्रोडक्ट्स जैसे सोना, हीरे और महंगी घड़ियाँ बेचने वाली बताती थी। लोगों को 1.5 लाख रुपये में कंपनी से जोड़कर उनसे ऑनलाइन Google Meet के माध्यम से महंगे प्रोडक्ट्स की खरीदारी कराई जाती थी। भुगतान डॉलर या बिटकॉइन में किया जाता था।
जब पीड़ितों को मुनाफा नहीं होता, तो उन्हें और निवेश करने, लोन दिलवाने व भारी रिटर्न के झूठे वादे कर जाल में फंसाया जाता था। धीरे-धीरे व्यक्ति अपनी जमा पूंजी गंवा बैठता। यह गिरोह QNET/VIHAAN नामक कंपनी के नाम पर काम कर रहा था, जिसके खिलाफ दिल्ली EOW सहित राजस्थान और मेघालय में भी मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
विधान डागर (27), पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
सतीश शाव (29), रांची, झारखंड
कल्पेश राजू भाई (23), बनासकांठा, गुजरात
गुरविन्दर सिंह (29), लुधियाना, पंजाब
गुरदीप सिंह (39), मुक्तसर, पंजाब
कौशिक डागर (31), पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
गणेश बेरा (23), पूर्व मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
तापस धारा (28), पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
