द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण ने क्षेत्र के 64 तालाबों का सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया है। इन तालाबों के किनारे टहलने के लिए रास्ता, बैठने के लिए बेंच और पौधारोपण किया जाएगा। प्राधिकरण ने इस काम के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे है। वहीं, आबादी से दूर स्थित तालाबों की खोदाई कर उन्हें वर्षा जल संचयन के योग्य बनाया जाएगा।
एनजीटी के आदेश पर हुआ एक्शन
जिले में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने तालाबों के संरक्षण के आदेश दिए थे। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 155 तालाब चिह्नित किए गए है। जिनमें से 18 पर अतिक्रमण है और 2 तालाब जेपी समूह को हस्तांतरित हो चुके हैं। बाकी बचे 135 तालाबों में से 44 का सुंदरीकरण पहले ही पूरा हो चुका है।
आबादी के पास होंगे आकर्षण का केंद्र
प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना राजेश कुमार का कहना है कि 52 तालाब प्राधिकरण के सेक्टर और गांवों के नजदीक स्थित है। इन तालाबों के आसपास लोग सुबह-शाम टहल सकें, इसके लिए रास्ता, तार फेंसिंग और बैठने की व्यवस्था की जाएगी। फेंसिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पशु तालाब में न जा सकें।
जल संचयन के लिए दूर के तालाब होंगे तैयार
जो तालाब आबादी से दूर है उनमें सफाई और खोदाई कर उन्हें जल संचयन के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा। प्राधिकरण पर्यावरण संरक्षण के साथ क्षेत्र के लोगों के लिए प्राकृतिक स्थानों को विकासित करेगा।