-प्रतिबंधित चाइनीज तार से हो रही पक्षियों की मौत
-तालाब पर लगे चाइनीज तार में फंस कर मर रहे हैं पक्षी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आकलपुर गांव में अमृत सरोबर तालाब पक्षियों की मौत का केंद्र बन रहा है। जिसका प्रमुख कारण है कि तालाब पर एक ठेकेदार के द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज तार लगाया गया है। इस कारण तार में फंसने के बाद पक्षियों की मौत हो जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान ही कई पक्षियों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के साथ ही पर्यावरण प्रेमी विक्रांत तोंगड ने मामले की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की है।

इस कारण लगाया तार
अमृत सरोवर में मछली पालन किया जा रहा है। मछलियों का शिकार करने के लिए तालाब पर पक्षी आते हैं। पक्षियों के द्वारा किए जाने वाले मछली के शिकार को रोकने के लिए चाइनीज तार लगाया गया है। पक्षी तार में फंस जाते हैं और तड़प-तड़प कर मर जाते हैं। तार में फंसने के कारण कई बार पक्षियों के पंख भी कट जाते हैं। कई माह पूर्व भी इस प्रकार का मामला महावड़ गांव में भी सामने आया था। लोगों की मांग है कि चाइनीज तार को तालाब से तत्‍काल हटवाया जाए।