द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनय उर्फ छोटा राजा, विपिन उर्फ कलुआ और सुमित उर्फ नेपाली शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी और 2 अवैध चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से वाहनों की चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क से गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस टीम ने 16 नवंबर को सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क से छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में चोरी की मोटरसाइकिलें व स्कूटी बरामद हुईं, जिनमें से कई पर नंबर प्लेट भी मौजूद नहीं थी। पुलिस ने विपिन और विनय से एक-एक अवैध चाकू भी बरामद किया।
