-अखिलेश यादव ने बाबा साहब डाक्‍टर भीमराव अंबेडकर से की थी अपनी तुलना
-कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के कृत्‍य को बताया निंदनीय

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा डाक्‍टर भीमराव अंबेडकर का अपमान लगातार किया जा रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने अपनी तुलना संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्‍टर भीमराव अंबेडकर से की थी। उनका यह कृत्य अति निंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी उसका विरोध करती है। कृत्य के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

किया जा रहा शोषण
वरिष्ठ नेता विजय गौतम ने कहा कि सपा द्वारा पहले से ही दलित समाज का उत्पीड़न किया जाता रहा है। पर अब बाबा साहेब का अपमान किया है, बाबा साहेब समस्त दलित समाज के मसीहा हैं। दलित समाज इनको सबक़ सिखाने का काम करेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी व ज़िला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने कहा सपा व कांग्रेस पहले से ही बाबा साहेब का अपमान करती रहीं हैं। यह उनकी ओछी राजनीति है। जिसको अब दलित समाज बर्दास्त नहीं करेगा। इस अवसर पर दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, कर्मवीर आर्य, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, सुशील भाटी, देवा भाटी, पवन रावल, पवन नागर, विकास चौधरी, रवि जिंदल, कपिल गुर्जर, सतीश गुलिया, महेश शर्मा, संदीप शर्मा, मनोज भाटी, विजय रावल, अमन कौशिक, सचिन गौतम, गीता सागर, नीतीश भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।