-पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी थी मुख्‍य अतिथि

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीएल बजाज कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि‍ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा व अन्‍य लोग थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्‍सा लिया। इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर की शासन व्यवस्था, उनकी जनकल्याणकारी योजनाएं, और आज़ादी की लड़ाई में उनका मौन लेकिन सशक्त योगदान आज के युवाओं के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अहिल्याबाई के सेवा, समर्पण और सुशासन के मूल्यों को अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

मिसाल है अहिल्याबाई का जीवन
डाक्‍टर महेश शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन भारतीय संस्कृति के धर्म, सेवा और विवेक की मिसाल है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह ऐसे नेतृत्व के आदर्श को अपनाएं, जो व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। कार्यक्रम के अंत में पुष्पांजलि अर्पित की गई और सभी ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में नैतिक नेतृत्व स्थापित करने का संकल्प लिया।