द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। सभी मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहाँ यहाँ हुए हादसे
थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में इंद्रदेव पुत्र रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। वह छपरौला में रहते थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। मृतक की उम्र 52 वर्ष है। ईकोटेक -तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में आशीष उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सुमित कुमार निवासी सेक्टर 51 केंद्रीय विहार की मौत हो गई। दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गौरव पुत्र महावीर उम्र 31 वर्ष की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।