द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने दो साल से लापता 14 वर्षीय नेत्रहीन बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिला दिया। बालक 2023 में अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे थे।

पंपलेट्स चिपकवाए थे
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद व एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में पुलिस लगातार इस मामले पर काम कर रही थी। गुमशुदा बालक की तलाश के लिए पुलिस ने जिले के सभी थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाल आश्रमों में पंपलेट्स चिपकवाए थे। इसके साथ ही आसपास के जनपदों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले
थाना फेस-1 पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुराग जुटाने की कोशिश की। कड़ी मेहनत रंग लाई और 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने बालक को दिल्ली स्थित डीएमआरसी आश्रम से सकुशल बरामद कर लिया।

बालक ने पुलिस को बताया कि वह नेत्रहीन है और घर का रास्ता भूल गया था। भटकते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे डीएमआरसी आश्रम में दाखिल करा दिया था। पुलिस ने बालक को बुलाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपने बेटे को दो साल बाद सही-सलामत पाकर परिजन भावुक हो गए और पुलिस का आभार व्यक्त किया।