द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र में ब्लिंकिट के डिलीवरी ब्वॉय के साथ हुई मारपीट की घटना का पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। घटना के संबंध में थाना सूरजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
जांच के दौरान घटना में शामिल दो आरोपियों
-नसीम पुत्र हफीज (उम्र 23 वर्ष) निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर
-साकिब पुत्र महबूब (उम्र 22 वर्ष) निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना में अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि डिलीवरी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
