द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बार एसोसिएशन हाल में सूरजपुर चैरीटेबल ब्‍लड सेंटर के सहयोग से रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्‍या में अधिवक्‍ताओं के साथ ही अन्‍य लोगों ने रक्‍तदान किया। इस अवसर पर डाक्‍टरों ने लोगों को रक्‍तदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया। बताया गया कि लोग जो रक्‍त दान करते हैं शरीर में कुछ ही दिन में उसकी पूर्ति हो जाती है। दान किए गए रक्‍त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर तनिष्‍क चंदेल, मयंक अग्रवाल, ममता पाठक, आरती शर्मा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।