द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा मानते हुए डीसीजे ग्रुप के निदेशक अवनीश सिंह विसेन के नेतृत्व में शनिवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रेटर नोएडा अजय पोली लिमिटेड, चेन्नई अजय पोली लिमिटेड, देहरादून एन्क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और पुणे अजय पोली लिमिटेड के कर्मचारियों और अन्य स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 350 लोगों ने रक्तदान किया, जिससे कई जरूरतमंदों को जीवनदान मिलने की उम्मीद बढ़ गई।

मानवता की सेवा के लिए उठाया गया सराहनीय कदम
शिविर में प्रत्येक रक्तदाता से 1 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। डीसीजे ग्रुप के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके योगदान को सराहा जा सके।

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – अवनीश सिंह विसेन
शिविर में मौजूद डीसीजे ग्रुप के निदेशक अवनीश सिंह विसेन ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा सफलता का सही मतलब यह नहीं कि हमने क्या अर्जित किया, बल्कि यह है कि हमने समाज को क्या दिया। रक्तदान के माध्यम से हम किसी के परिवार की खुशी का कारण बन सकते है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि यह केवल मानव शरीर में ही निर्मित होता है। इसलिए हमें इसे संजोना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। आपका यह छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है।

प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी से मिला समर्थन
इस रक्तदान शिविर में डीसीजे ग्रुप के सीएफओ दीपक गर्ग और कंपनी के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इनमें राहुल कुमार, सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार नेगी, जीवीआर राजन, अभिजीत मिराजकर, विनीत राय, विकास राजोरा, शिवपूजन सिंह और संदीप गौतम जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी भागीदारी से शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।