द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्‍टा दो सेक्‍टर में रविवार को आरडब्लूए के चुनाव में एक तरफा मुकाबला देखने को मिला। बॉबी भाटी व आलोक नागर के पैनल ने चुनाव में एक तरफा जीत दर्ज की। सेक्‍टर के नए आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष बॉबी भाटी व महासचिव आलोक नागर बने। सेक्‍टर के लोगों ने विजयी प्रत्‍याशियों को माला पहनाकर बधाई। विजयी प्रत्‍याशियों ने सेक्‍टर के सभी मतदाताओं का आभार जताया। चुनाव कमेटी के अध्‍यक्ष उमेश भाटी के नेतृत्‍व में संपन्‍न हुआ।

प्रत्‍याशियों को मिली बड़ी जीत
चुनाव में बॉबी भाटी को 504 और शैलेश भाटी को 154 वोट मिले। महासचिव पद पर आलोक नागर को 400 और मनीष भाटी को 265 वोट मिले। उपाध्‍यक्ष पद मुकेश सोलंकी को 432 और योगेंद्र सिंह को 210 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर ब्रिज मोहन शर्मा 447 और विनोद अग्रवाल को202 वोट मिले। सहसचिव पद पर सुनीता चौधरी को 441 और राज ठाकुर 200 वोट मिले।