-ठंड पड़ने तक निरंतर अलाव जलाने का निर्देश
-आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी जलाए जाएंगे अलाव
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कड़ाके की डंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरे के कारण धूप निकलना लगभग बंद हो गई है। ऐसे में कोहरे के साथ गलन भी बढ़ने लगी है। ठंड में आमजन की दिक्कतों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 19 स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम किया है। अधिकारियों ने टीम को निर्देश दिया है कि ठंड कम होने तक निरंतर अलाव जलाया जाए। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी अलाव जलवाया जाएगा।
यहां पर मिलेगी सुविधा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 19 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम किया गया है। यह 19 स्थान जगत फार्म, परी चौक के पास सूरजपुर कासना रोड पर, परी चौक पुलिस चौकी के पास, सूरजपुर एंट्री पॉइंट, एच्छर सेक्टर 36 के गेट नंबर 4 के पास, अल्फा कमर्शल बेल्ट डोमिनोज के पास, अल्फा कमर्शियल बेल्ट एचडीएफसी बैंक के पास, कुलेसरा, कासना, सेक्टर बीटा 1 स्थित सीएम मार्केट, शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कांप्लेक्स यमुना प्राधिकरण के पास, दुर्गा टॉकीज रोटरी के पास, दो रेन बसेरा, हनुमान मंदिर बिसरख के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक, मेट्रो स्टेशन तुगलपुर के पास और पी थ्री गोलचक्कर के पास अलाव जलवाए गए हैं।
