-बैठक में बूथ संख्या 1 से 200 तक के BLA भी रहे उपस्थित
-पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान ने सभी को किया सम्मानित
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के प्रभारी एवं समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा बिसरख गांव में जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी के कार्यालय पर SIR प्रक्रिया की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही बूथ संख्या 1 से 200 तक के BLA भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान SIR प्रक्रिया का विस्तृत निरीक्षण किया गया। प्रभारीगण ने जमीनी स्तर पर प्राप्त फीडबैक के आधार पर महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए, साथ ही आगामी कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी बूथ प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं को पूर्व ज़िलाध्यक्ष इन्दर प्रधान के नेतृत्व में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इन्दर प्रधान लगभग 550 बूथों पर बैठकें कर चुके हैं और प्रत्येक स्थान पर पहुँचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

प्रगति रिपोर्ट की प्रस्तुत
बैठक में उपस्थित सभी BLA ने अपने-अपने बूथों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी चरणों में पूर्ण निष्ठा,अनुशासन एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह सतत संवाद एवं समीक्षा अभियान संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा संचारित करने तथा संगठन की नीतियों को बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर गजराज नागर, इन्दर प्रधान, जगबीर नंबरदार, अवनीश भाटी, विकास, कुलदीप भाटी, हरीश खारी, डॉ शशि यादव, लखन यादव,चमन नागर, मोहित यादव, सोनू प्रधान, दीपक शर्मा, हैप्पी पंडित, विजय गुर्जर, किशन नागर, विपिन सेन, अरविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
