-सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा होंगे कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि
-भारतीय संस्‍कृति पर आधारित कार्यक्रमों का होगा आयोजन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ब्राह्मण सभा उत्तर प्रदेश द्वारा भव्य स्थापना दिवस समारोह व पत्रिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर को दि ग्रैंड हेरिटेज बैंक्वेट (टिवोली) में होगा। इस दौरान समाज के उन लोगों को विशेष रूप से पुरस्‍कृत किया जाएगा जिनके द्वारा किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अर्जित की गई होगी। इस अवसर पर भारतीय संस्‍कृति पर आधारित विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा होंगे। कार्यक्रम आयोजन से पूर्व ग्रेटर नोएडा प्रेस क्‍लब में आयोजि प्रेसवार्ता में ब्राह्मण सभा उत्तर प्रदेश के सदस्‍यों ने विभिन्‍न जानकारी दी।

पत्रिका का होगा विमोचन
कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण सभा उत्तर प्रदेश की वार्षिक पत्रिका विमोचन भी किया जाएगा। ब्राह्मण सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंडित सुरेश चंद पचौरी ने बताया कि कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के डाक्‍टर, कवि, जनप्रतिनिधि, साहित्‍यकार, शिक्षक सहित अन्‍य लोग मौजूद होंगे। कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथियों में सतीश गौतम सांसद अलीगढ़, सुनील भडाला नेता भाजपा ,श्री चंद शर्मा विधान परिषद सदस्‍य उत्तर प्रदेश , अनिल पाराशर विधायक अलीगढ़ ,शैलेन्द्र शर्मा नोएडा, गीता पंडित चेयर पर्सन नगर पालिका परिषद दादरी, प्रदीप दीक्षित चेयरमैन नगर पालिका परिषद सिकंदराबाद, कप्तान परमजीत शर्मा अर्जुन पुरस्कार विजेता, पं. संतोष आनंद (प्रसिद्ध गीतकार), मुकेश शर्मा, अमित शर्मा, डॉ. शिखा दीप्ती, डॉ. कुमार आदित्य सहित अन्‍य अतिथि होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. सुरेश चंद पचौरी , ममता तिवारी, सुनील शर्मा, जीपी गोस्वामी,यतेंद्र शर्मा,अखिलेश पाठक ,कुमारी मुदगल सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।