-डेल्टा एक सेक्टर के आरडब्ल्यूए सदस्यों ने प्राधिकरण में सौंपा ज्ञापन
-प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखी सेक्टर की सभी समस्याएं
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा एक सेक्टर के आरडब्ल्यूए सदस्यों ने अध्यक्ष प्रमोद भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की। सेक्टर में उद्यान, सीवर, पार्क, बंद स्ट्रीट लाइट सहित अन्य समस्याओं को प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखा। अधिकारियों को बताया कि समस्याओं के कारण लोगों को क्या-क्या परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बताई गई समस्याओं को तत्काल हल कराया जाए। साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर वार्ता करते रहे। इस अवसर पर इस मौके पर प्रमोद भाटी, दीपक कुमार भाटी,पंकज नागर,ठाकुर विजय सिंह मौजूद थे।

सर्विस रोड पर कब्जा
दीपक भाटी ने बताया कि विप्रो गोलचक्कर के कार्नर में प्राधिकरण ने एक बिल्डर को जमीन आवंटित की है। बिल्डर के द्वारा सर्विस रोड पर पार्किंग बना कर कब्जा कर लिया गया है। इस कारण लोगों को रॉग साइड जाना पड़ता है। प्राधिकरण अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरडब्ल्यूए सदस्यों ने पार्कों में ओपन जिम, पाथवे, ग्रीन बेल्ट की बाउंड्रीवल के साथ ही सिविल विभाग के कार्यों को कराने की मांग की। अधिकारियों ने सभी कार्य जल्द कराने का आश्वासन दिया है।
