-लोगों ने बिल्‍डर के सामने रखी सोसायटी की विभिन्‍न समस्‍याएं
-सोसायटी में जल्‍द शुरू हो सकती है रजिस्‍ट्री की रुकी प्रक्रिया

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व में दिए गए तमाम आश्‍वासन के बाद भी समस्‍याओं का निस्‍तारण न होने पर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की कासा ग्रींस वन के निवासियों ने एओए के साथ मिलकर बिल्‍डर के नोएडा सेक्‍टर 63 में स्थित कार्यालय पर धरना दिया। सोसायटी के लोगों से बिल्‍डर के प्रतिनिधि अजीत मिश्रा ने वार्ता की। लोगों ने मेंटेनेंस संबंधी विभिन्‍न समस्‍याओं को उनके सामने रखा। उन्‍होंने बताया कि प्राधिकरण का बकाया लगभग 3 करोड़ रुपए जमा करा दिया गया है, शेष पैसा भी जल्‍द जमा करा दिया जाएगा। जिसके बाद सभी की रजिस्‍ट्री बिना पेनाल्‍टी के होगी।

निवासियों ने गिनाई समस्‍याएं
धरने के दौरान निवासियों ने बिल्डर से सभी 225 पेंडिंग रजिस्ट्री जल्‍द कराने की मांग की। साथ ही सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था सही करने ,साफ़ सफाई ठीक करने ,लिफ़्ट का रजिस्ट्रेशन कराने, सीपेज सही कराने,अधूरे काम पूरे करने , स्वीकृत प्लान के अनुसार बिजली ट्रांसफॉर्मर्स लगाने,एओए को हैंडओवर देने आदि समस्‍याओं को रखा। इस अवसर पर एओए के सचिव महेश यादव, एसपी गुप्ता, अनुपम मिश्रा,धीरज यादव, डाक्‍टर सुशील ख़ान ,अंकित श्रीवास्तव , नीना बोस ,राहुल बोस, संजीव वर्मा, गरिमा चौधरी, वीके श्रीवास्तव ,सचिन सिंह ,मोहम्मद सारिब आदि लोग मौजूद थे।