-सरकार चला रही है बूंद-बूंद पानी बचाने का अभियान
-पूर्व में भी भूजल बर्बादी के कई मामले का चुके हैं सामने
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भूजल का स्तर दिन प्रतिदिन नीचे गिर रहा है। भूजल बचाने के लिए सरकार के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के द्वारा अभियान चलाने के बावजूद बड़े स्तर पर भूजल का दोहन किया जा रहा है। विक्रांत का कहना है कि मुरशदपुर गांव के पास मिग्सन बिल्डर का एक प्रोजेक्ट चल रहा है। जहां पर पिछले कई महीनों से अवैध रूप से भूजल का दोहन किया जा रहा है। इस पानी को गंदे नाले (ड्रेन) में बहाया जा रहा है। प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। गंभीर पर्यावरणीय चिंता का विषय है। विक्रांत का कहना है कि मामले की शिकायत भूजल विभाग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सहित अन्य विभागों में भी की गई है।

यह है आरोप
विक्रांत का कहना है कि अवैध गतिविधि के लिए संबंधित बिल्डर द्वारा बिना अनुमति सड़क को क्षतिग्रस्त कर पाइपलाइन बिछाई गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बिना किसी NOC के भूजल को सीधे ड्रेन में छोड़ा जा रहा है। इस कारण प्रतिदिन हजारों लीटर साफ पानी नाले में जा रहा है। इससे भूजल का स्तर और नीचे जा रहा है। आने वाले समय में पानी की और गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश भूजल विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करा दी है। संबंधित विभागों से अपेक्षा है कि इस मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
