-शिवम एंक्लेव के नाम से काटी गई थी अवैध कॉलोनी
-प्राधिकरण टीम ने 10 घरों के साथ ही 700 मीटर सीवर लाइन को भी किया नष्ट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा दी जाने वाली तमाम चेतावनी के बाद भी कालोनाइजर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। जहां पर गरीब लोग अपने मेहनत की कमाई खपा देते हैं। हैबतपुर गांव के डूब क्षेत्र में शिवम एंक्लेव के नाम से अवैध कॉलोनी काटी गई थी। प्राधिकरण के द्वारा पूर्व में दिए गए नोटिस के बाद भी चोरी-छिपे खेल चल रहा था। बुधवार को सुबह 7 बजे ही प्राधिकरण का दस्ता पहुंच गया। टीम ने 10 मकानों को तोड़ दिया। साथ ही लगभग 700 मीटर तक बिछाई गई सीवर लाइन को भी तोड़ दिया। अभियान के दौरान लगभग 10,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
Greater Noida: हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर, करीब 10,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। शिवम एंक्लेव में कार्रवाई, 700 मीटर सीवर लाइन को भी तोड़ा @OfficialGNIDA @dmgbnagar @noidapolice @GreaterNoidaW @NandiGuptaBJP pic.twitter.com/tkczuYuBfa
— The News गली (@The_News_Gali) October 8, 2025
एनजीटी ने मांगी थी रिपोर्ट
डूब क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे तक लोगों के द्वारा निर्माण किया जा रहा है। डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने सिंचाई विभाग से कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी थी। प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में होने के नाते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व सिंचाई विभाग ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। अवैध रूप से बने करीब 10 घरों को तोड़ दिया गया। ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्या 180, 181, 184, 194, 195, 196, 198, 199, 201, 202, 206, 211 और 212 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में स्थित है। डूब क्षेत्र होने के बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर रहे हैं। शिवम एंक्लेव के नाम से अवैध कालोनी बसा रहे थे। दूरदराज से रोजगार की तलाश में आने वाले लोग घर की चाहत में इन कालोनाइजरों से जमीन खरीद कर निर्माण कर लिए थे।
