-अवैध कालोनियां प्राधिकरण के मास्‍टर प्‍लान में बन रही बाधा
-व्‍यापक सर्वे के बाद प्राधिकरण ने तैयार की है अवैधक कॉलोनी की सूची

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विभिन्‍न गांवों के आस-पास बनी अवैध कॉलोनियां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्‍टर प्‍लान में बड़ी बाधा बनती जा रही है। ऐसे में इन कॉलोनियों को पूरी तरह से तोड़ने की प्राधिकरण ने व्‍यापक योजना तैयार की है। पिछले कुछ समय से चल रहे सर्वे के बाद प्राधिकरण की टीम ने ऐसी कॉलोनियों की सूची तैयार की है। जिसमें 20 अवैध कॉलोनियां शामिल हैं। खास बात है कि इन कॉलोनियों को तोड़ने से पहले प्राधिकरण नोटिस भी जारी नहीं करेगा। बड़ी कार्रवाई में प्राधिकरण के साथ ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे।

दो माह चलेगी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों से जमीन लेकर मास्टर प्लान के अनुसार उसे विकसित करता है। रोड, बिजली, पानी, सीवर, ग्रीनरी आदि सुविधाएं विकसित करता है। उद्योग, रिहायश, शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल, कॉमर्शियल आदि के लिए जमीन आवंटित करता है। प्राधिकरण ये सभी विकास कार्य मास्टर प्लान के अनुसार करता है, जिससे प्राधिकरण को पता रहता है कि किस एरिया में कितनी आबादी आने वाली है। उसके अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करता है, लेकिन कुछ कालोनाइजर ग्रेटर नोएडा के गांवों के आसपास अवैध कालोनी काटकर शहर के ढांचागत विकास को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का रोस्टर तैयार किया है। माह जून-जुलाई में 20 से अधिक अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी है।