
द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी के दफ्तर में सैकड़ों घर खरीदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ये सभी लोग कई सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं। प्रदर्शन में बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं। लोग हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर बिल्डर के दफ्तर तक पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।
एक साल बाद भी नहीं शुरू हुआ काम
ये प्रदर्शन रियल एस्टेट अलॉटीज वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में किया गया। इनका कहना है कि कोर्ट ने एक साल पहले सुरक्षा रियल्टी नाम की कंपनी को निर्माण कार्य शुरू करने की मंजूरी दी थी, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ है। होमबायर्स का कहना है कि बिल्डर के पास सभी जरूरी मंजूरियां हैं, फिर भी ना तो मजदूरों की संख्या पूरी है, ना ही निर्माण में कोई तेजी है। जिन प्रोजेक्ट्स का काम पहले चल रहा था, वो भी अब बंद हो चुका है।
पुराने ब्याज का पैसा मांगा जा रहा
बायर्स ने यह भी आरोप लगाए कि कंपनी मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रही है। साथ ही लोगों से पुराने ब्याज का भी पैसा मांगा जा रहा है। आरोप है कि समय पर जानकारी देने के लिए जो ऐप और बुलेटिन का वादा किया गया था, वो भी आज तक नहीं आया। कुछ फ्लैट्स की डिलीवरी का वादा 9 से 27 महीने में किया गया था, लेकिन अब तक बुनियादी काम भी शुरू नहीं हुआ। अब खरीदारों ने कोर्ट से अपील की है कि एक निगरानी समिति बनाई जाए, जो निर्माण पर नजर रखे और समय पर फ्लैट्स की डिलीवरी सुनिश्चित करें। ये मामला अब 15 अप्रैल को कोर्ट में सुना जाएगा। होमबायर्स का कहना है कि अगर अब भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उनका विरोध और तेज होगा।