-बिल्डर के कार्यालय पर लोगों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन
-प्रदर्शन कर जल्द रजिस्ट्री कराने की लगाई गुहार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: फ्लैट खरीदने के तीन साल बाद भी महागुन बिल्डर के द्वारा बायर्स की रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है। खरीदारों के द्वारा मांग करने पर प्रबंधन सिर्फ आश्वासन ही देता है। ऐसे में प्रबंधन के प्रति महागुन मंत्रा दो सोसायटी के बायर्स की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। नाराज बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। बायर्स ने बिल्डर के कार्यालय पर थाली बजाकर अपनी मांग को प्रबंधन तक पहुंचाया। प्रदर्शन कर प्रबंधन को जगाने का काम किया।
Greater Noida: फ्लैट खरीदारों ने थाली बजाकर महागुन बिल्डर के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन। प्रदर्शन के माध्यम से रजिस्ट्री कराने की मांग @GreaterNoidaW @mahagungroup @OfficialGNIDA @UPGovt @myogiadityanath pic.twitter.com/HMMhROtLMh
— The News गली (@The_News_Gali) June 28, 2025
मिल रहा सिर्फ आश्वासन
प्रदर्शन करने वाले बायर्स का कहना है कि बिल्डर को पूरे पैसों का भुगतान किया जा चुका है। बिल्डर प्रबंधन के द्वारा पिछले लगभग तीन साल से जल्द रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन यह आश्वासन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस कारण लोग नाराज हैं। रजिस्ट्री नहीं होने से अभी तक फ्लैट के मालिक नहीं बन पाए हैं। साथ ही फ्लैट के मालिक भी नहीं बन पाए हैं। विरोध में महागुन बिल्डर के नोएडा कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।
