-दादरी क्षेत्र का मामला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
-खाते में रकम मंगाने के बाद आरोपी युवक ने बात करना किया बंद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले युवक को ओएलएक्स से कार खरीदना महंगा पड़ गया। ओएलएक्स ऐप के माध्यम से उसकी ऑनलाइन मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। उसने अपनी वैगनआर कार 4 लाख 20 हजार रुपए में बेचने का सौदा उसके साथ तय किया। पीड़ित के अनुसार उसने आरोपी को 2 लाख 20 हजार रुपए ऑनलाइन दे दिया है, लेकिन वह कार नहीं दे रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले अच्छे से की बात, फिर तोड़ा संपर्क
रामनिवास निवासी ए-53 एक्सयू- थर्ड ग्रेटर नोएडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें एक सेकंड हैंड कार खरीदनी थी। उन्होंने ओएलएक्स ऐप के माध्यम से एक वैगनआर कार पसंद किया। कार स्वामी सोनू निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा से उसकी मोबाइल फोन पर बात हुई। बातचीत के दौरान उसने अपनी कार बेचने के लिए कहा। दोनों पक्षों के बीच 4 लाख 20 हजार रुपए में कार का सौदा तय हुआ। पीड़ित के अनुसार उसने सोनू को ऑनलाइन 2 लाख 20 हजार रुपए पेमेंट कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसने पीड़ित को अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी ऑनलाइन भेज दिया।
ताऊ का देहांत होने का बनाया बहाना
पीड़ित का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद भी सोनू ने उसे कार नहीं दिया। जब उससे संपर्क किया तो उसने कहा कि उसके ताऊ का देहांत हो गया है। तीन-चार दिन में कार दे देगा। पीड़ित के अनुसार वह सोनू से लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह उसका फोन नहीं उठा रहा है, और उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है।